मुंबई, 24 अप्रैल निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि उसने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू होने के मद्देनजर 19 शहरों में सचल स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) की सुविधा उपलब्ध कराई है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि सचल एटीएम की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बयान में कहा गया कि ग्राहक सचल एटीएम के इस्तेमाल से 15 प्रकार के लेन-देन कर सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।