एचसीएल टेक ने कर्मचारियों के लिए एकमुश्त 700 करोड़ से अधिक के बोनस की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 8, 2021 10:53 IST2021-02-08T10:53:05+5:302021-02-08T10:53:05+5:30

HCL Tech announces bonuses of more than 700 crores outright for employees | एचसीएल टेक ने कर्मचारियों के लिए एकमुश्त 700 करोड़ से अधिक के बोनस की घोषणा की

एचसीएल टेक ने कर्मचारियों के लिए एकमुश्त 700 करोड़ से अधिक के बोनस की घोषणा की

नयी दिल्ली, आठ फरवरी प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 10 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 72,800 करोड़ रुपये) की आय हासिल करने उपलक्ष्य में सोमवार को अपने कर्मचारियों को एकमुश्त 700 करोड़ रुपये से अधिक का विशेष बोनस देने की घोषणा की।

एचसीएल टेक ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2021 में कर्मचारियों को विशेष बोनस का भुगतान किया जाएगा, और इसका प्रभाव कंपनी द्वारा पिछले महीने बताए गए वित्त वर्ष 2020-21 के ईबीआईटी (ब्याज और कर पूर्व आय) पूर्वानुमानों में शामिल नहीं है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वह 2020 में 10 अरब अमरीकी डालर के आय स्तर को पार करने के उपलक्ष्य में ‘‘दुनिया भर में अपने कर्मचारियों को एकमुश्त विशेष बोनस जारी कर रही है’’, जिसकी कुल राशि 700 करोड़ रुपये से अधिक है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस खुशी के अवसर पर एक साल या उससे अधिक सेवा वाले सभी कर्मचारियों को दस दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा।’’

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अप्पाराव वी वी ने कहा कि महामारी के बावजूद एचसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी जोरदार प्रतिबद्धता और जुनून को दर्शाया और संगठन के विकास में योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HCL Tech announces bonuses of more than 700 crores outright for employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे