तीसरी तिमाही में हैवेल्स का शुद्ध लाभ 74.5 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री 39.7 प्रतिशत तेज हुई

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:36 IST2021-01-20T20:36:52+5:302021-01-20T20:36:52+5:30

Havells' net profit up 74.5 percent in third quarter, sales up 39.7 percent | तीसरी तिमाही में हैवेल्स का शुद्ध लाभ 74.5 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री 39.7 प्रतिशत तेज हुई

तीसरी तिमाही में हैवेल्स का शुद्ध लाभ 74.5 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री 39.7 प्रतिशत तेज हुई

नयी दिल्ली, 20 जनवरी इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 74.52 प्रतिशत बढ़कर 350.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साल भर पहले कंपनी को 200.62 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इस दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहल के 2,273.29 करोड़ रुपये से 39.67 प्रतिशत बढ़कर 3,175.20 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कुल व्यय 2,064.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.96 प्रतिशत बढ़कर 2,744.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा कि स्विचगियर्स सेगमेंट से राजस्व 437.12 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के 330.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.10 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान केबल खंड से राजस्व 27.11 प्रतिशत बढ़कर 905.17 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल का राजस्व क्रमश: 29.80 प्रतिशत और 46.10 प्रतिशत बढ़कर 362.64 करोड़ रुपये और 783.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Havells' net profit up 74.5 percent in third quarter, sales up 39.7 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे