हर्ष महाजन नाथहेल्थ के अध्यक्ष बने

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:23 IST2021-03-30T18:23:19+5:302021-03-30T18:23:19+5:30

Harsha Mahajan becomes president of Nathealth | हर्ष महाजन नाथहेल्थ के अध्यक्ष बने

हर्ष महाजन नाथहेल्थ के अध्यक्ष बने

नयी दिल्ली, 30 मार्च स्वास्थ्य-देखभाल उद्योग की शीर्ष संस्था नाथहेल्थ ने मंगलवार को कहा कि महाजन इमेजिंग के संस्थापक और मुख्य रेडियोलॉजिस्ट हर्ष महाजन वर्ष 2021-22 के लिए उसके नए अध्यक्ष बने हैं।

नाथहेल्थ ने एक बयान में कहा कि वह अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रीता रेड्डी की जगह लेंगे।

इस मौके पर महाजन ने कहा कि महामारी ने भारत में एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना के महत्व को रेखांकित किया है और आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने की जरूरत है।

बयान में कहा गया कि महासचिव सिद्धार्थ भट्टाचार्य पद पर बने रहेंगे।

संगठन के नए निर्वाचित पदाधिकारियों में जीई हेल्थकेयर (भारत एवं दक्षिण एशिया) के अध्यक्ष एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं विप्रो जीई हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक श्रवण सुब्रमण्यम वरिष्ठ उपाध्यक्ष और फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी अशुतोष रघुवंशी को उपाध्यक्ष चुना गया है।

अमीरा शाह, प्रबंध निदेशक, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर सचिव और सुनील ठाकुर, क्वाड्रिया कैपिटल पार्टनर कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harsha Mahajan becomes president of Nathealth

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे