जीएसटीएन ने 66,000 करदाताओं का 14,000 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट रोका

By भाषा | Updated: October 12, 2021 16:56 IST2021-10-12T16:56:03+5:302021-10-12T16:56:03+5:30

GSTN withholds input tax credit of Rs 14,000 crore to 66,000 taxpayers | जीएसटीएन ने 66,000 करदाताओं का 14,000 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट रोका

जीएसटीएन ने 66,000 करदाताओं का 14,000 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट रोका

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर जीएसटी नेटवर्क ने मंगलवार को कहा कि उसने जीएसटी के तहत पंजीकृत 66,000 करदाताओं के 14,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को रोका है।

जीएसटी कानून के नियम 86ए के तहत रोके गए 6.14 लाख करोड़ रुपये के आईटीसी के बारे में एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) पर आधारित सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में जीएसटीएन ने ट्वीट किया कि इस आंकड़े में करदाताओं द्वारा की गई गलत डेटा इंट्री शामिल हैं।

जीएसटीएन ने ट्वीट किया, ‘‘लगभग 14,000 करोड़ रुपये के आईटीसी, जिसमें 66,000 करदाता शामिल हैं, आज की तारीख में रोके गए हैं। यह एक वित्त वर्ष में सभी करदाताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले औसत आईटीसी का केवल 0.38 प्रतिशत (लगभग) है।’’

जीएसटीएन, वस्तु एवं सेवा कर के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन मुहैया कराता है।

सरकार ने दिसंबर, 2019 में जीएसटी नियमों में नियम 86ए को शामिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GSTN withholds input tax credit of Rs 14,000 crore to 66,000 taxpayers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे