चालू वित्त वर्ष में जीएसटी क्षतिपूर्ति में कमी 2.69 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

By भाषा | Updated: May 26, 2021 23:54 IST2021-05-26T23:54:24+5:302021-05-26T23:54:24+5:30

GST compensation reduction estimated to be 2.69 lakh crore rupees in the current financial year | चालू वित्त वर्ष में जीएसटी क्षतिपूर्ति में कमी 2.69 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

चालू वित्त वर्ष में जीएसटी क्षतिपूर्ति में कमी 2.69 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

नयी दिल्ली, 26 मई राज्यों को दी जानेवाली जीएसटी क्षतिपूर्ति में चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 2.69 लाख करोड़ रुपये की कमी रहने का अनुमान है। इसकी भरपाई के लिये इसमें से 1.58 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेना होगा।

केंद्र को उम्मीद है कि विलासिता, अहितकर वस्तुओं पर लगाये जाने वाले उपकर से 1.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि प्राप्त होगी। यह राशि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन की वजह से राज्यों के राजस्व में आई कमी की भरपाई के लिये क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाएगी।

जीएसटी व्यवस्था के तहत राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति के वादे के अनुसार शेष 1.58 लाख करोड़ रुपये कर्ज लिये जाएंगे।

जीएसटी परिषद की शुक्रवार को होने वाली बैठक से पहले राज्यों के साथ साझा किये गये एजेंडा नोट के अनुसार केंद्र को हालांकि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी राजस्व में सुधार की उम्मीद है, लेकिन क्षतिपूर्ति की जरूरत और उपकर के जरिये जुटायी जाने वाली राशि के बीच कुछ अंतर रहेगा।

वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में जीएसटी राजस्व में 17 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान रखा गया था। इस लिहाज से मासिक सकल जीएसटी राजस्व 1.1 लाख करोड़ रुपये बैठता है।

इसके आधार पर, यह अनुमान है कि फरवरी 2021 से जनवरी 2022 के बीच की अवधि में संरक्षित राजस्व (राजस्व में कमी होने पर क्षतिपूर्ति) और वास्तविक राजस्व में कमी, क्षतिपूर्ति जारी करने के बाद 1.6 लाख करोड़ रुपये के करीब रहेगी।

पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्र ने राज्यों के जीएसटी राजस्व में कमी की भरपाई के लिये उनकी तरफ से कर्ज लिया था और उन्हें 1.10 लाख करोड़ रुपये जारी किये थे। इसके अलावा 68,700 करोड़ रुपये उपकर के जरिये संग्रह किये गये थे।

जीएसटी परिषद की बैठक करीब आठ महीने बाद 28 मई को हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST compensation reduction estimated to be 2.69 lakh crore rupees in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे