नयी दिल्ली, एक अप्रैल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह कहा।
मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि की प्रवृत्ति महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तीव्र आर्थिक पुनरूद्धार का संकेत देती है।
बयान के अनुसार जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क सहित बहुपक्षीय स्रोतों से मिलने वाले आंकड़ों का बेहतर तरीके से विश्लेषण करने के साथ ही फर्जी-बिल के खिलाफ कड़ी निगरानी तथा प्रभावी कर प्रशासन से पिछले कुछ महीनों से लगातार राजस्व संग्रह बढ़ा है।
सकल जीएसटी राजस्व मार्च 2021 में 1,23,902 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 22,973 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 29,329 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी के 62,842 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रह 31,097 करोड़ रुपये सहित) और उपकर के 8,757 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 935 करोड़ रुपये सहित) रहा।
एक साल पहले मार्च 2020 में जीएसटी संग्रह 97,590 करोड़ रुपये रहा था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2021 के दौरान जीएसटी संग्रह, जीएसटी लागू किये जाने के बाद से सबसे अधिक रहा है। पिछले पांच महीनों में जीएसटी राजस्व संग्रह में सुधार की प्रवृत्ति के अनुरूप ही मार्च 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक रहा है।’’
माह के दौरान वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक है और घरेलू लेन-देन से राजस्व 17 प्रतिशत अधिक है।
उल्लेखनीय है कि जून और सितंबर तिमाही में जीएसटी राजस्व में क्रमश: 41 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की गिरावट आयी। हालांकि आर्थिक पुनरूद्धार के साथ दिसंबर और मार्च तिमाही में इसमें क्रमश: 8 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
राज्यों के आर्थिक गतिविधियों को प्रतिबिंबित करने वाला जीएसटी संग्रह अप्रैल 2020 में 32,172 करोड़ रुपये के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर चला गया था। इसका कारण कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लगाया गया ‘लॉकडाउन’ था।
इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री ने कहा कि मार्च 2021 में जीएसटी संग्रह अच्छा रहने के साथ राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 45,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त हस्तांतरित करना रेटिंग एजेंसी के इस विचार की पुष्टि करता है कि कर राजस्व 2020-21 में संशोधित अनुमान से ऊपर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि सरकार का राजकोषीय घाटा 2020-21 के संशोधित अनुमान 18.5 लाख करोड़ रुपये से कम रहेगा।
ईवाई इंडिया के कर भागीदार अभिषक जैन ने कहा कि मार्च महीने का जीएसटी आंकड़ा स्पष्ट रूप से सतत आर्थिक पुनरूद्धार को बताता है। यह सरकार के अनुपालन को कड़ाई से पालन करने तथा कर चोरी रोकने के लिये किये गये उपायों का यह नतीजा है।
जीएसटी संग्रह फरवरी में 1.13 लाख करोड़ रुपये तथा जनवरी में 1.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। वहीं दिसंबर 2020 में यह 1.15 लाख करोड़ रुपये, नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये तथा सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।