भारत, डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक भागीदारी मील का पत्थर: डेनमार्क राजदूत
By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:14 IST2021-01-27T19:14:18+5:302021-01-27T19:14:18+5:30

भारत, डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक भागीदारी मील का पत्थर: डेनमार्क राजदूत
नयी दिल्ली, 27 जनवरी भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच हाल में शुरू हरित रणनीतिक भागीदारी न केवल हरित, सतत तथा बेहतर भविष्य सृजित करेगा बल्कि रोजगार सृजन, नवप्रवर्तन और निवेश को भी गति देगा।
यह भागीदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मैट फ्रेडरिक्सन की 28 सितंबर, 2020 को हुई ‘ऑनलाइन’ सम्मेलन में जताये गये दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस भागीदारी के तहत भारत को डेनमार्क सतत समाधान उपलब्ध कराएगा।
स्वेन ने कहा, ‘‘भारत और डेनमार्क के बीच हमेशा से घनिष्ठ संबंध रहा है। हरित रणनीतिक भागीदारी एक अन्य महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देश ऊर्जा, जल और पर्यावरण, शहरीकरण और आईपीआर जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार के स्तर पर कार्य कर रहे हैं। नए युग की इस साझेदारी से न केवल हरित पर्यावरण और स्थायी भविष्य निर्माण होगा बल्कि रोजगार, नवप्रवर्तन और निवेश को भी
बढ़ावा मिलेगा।’’
विदेश मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में डेनमार्क की 140 से अधिक कंपनियां ‘मेक इन इंडिया’ के तहत काम रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।