ग्रीव्स कॉटन ने मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन खुदरा खंड में प्रवेश की घोषणा की

By भाषा | Updated: September 9, 2021 11:16 IST2021-09-09T11:16:39+5:302021-09-09T11:16:39+5:30

Greaves Cotton announces foray into multi-brand electric vehicle retail segment | ग्रीव्स कॉटन ने मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन खुदरा खंड में प्रवेश की घोषणा की

ग्रीव्स कॉटन ने मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन खुदरा खंड में प्रवेश की घोषणा की

मुंबई, नौ सितंबर विविध क्षेत्रों में काम करने वाले समूह ग्रीव्स कॉटन ने बृहस्पतिवार को मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन खुदरा खंड में प्रवेश की घोषणा की।

ग्रीव्स कॉटन के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ नागेश बसवनहल्ली ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह स्वच्छ प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रिक गतिशीलता के लिए अपनी तरह का पहला मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर होगा। हम पहले बैंगलोर से शुरुआत करेंगे। हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया का आकलन करेंगे और फिर देश के दूसरे प्रमुख शहरों में जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि एम्पीयर इलेक्ट्रिक और ग्रीव्स के तहत हमारे पास पास 400 शहरों में 600 से अधिक स्टोर हैं, लेकिन यह मल्टी-ब्रांड ईवी खुदरा स्टोर थोड़ा अधिक विशिष्ट होगा।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि इसे ऑटोईवीमार्ट ब्रांड नाम के तहत पेश किया गया और यह मंच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मार्केटप्लेस के रूप में काम करेगा।

यहां इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और इलेक्ट्रिक तीन पहिया के साथ ही सहायक उपकरण भी मिलेंगे।

कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही इस नए कारोबार के तहत पहला खुदरा स्टोर शुरू करेगी। कंपनी ने यह घोषणा विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस के दिन की, जो हर साल नौ सितंबर को मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greaves Cotton announces foray into multi-brand electric vehicle retail segment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे