गोयल का सरकारी खरीद के ‘ऑनलाइन’ मंच जीईएम पर और भागीदारों को जोड़ने का आह्वान

By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:41 IST2021-06-01T19:41:54+5:302021-06-01T19:41:54+5:30

Goyal calls for adding more partners on GeM, an 'online' platform for government procurement | गोयल का सरकारी खरीद के ‘ऑनलाइन’ मंच जीईएम पर और भागीदारों को जोड़ने का आह्वान

गोयल का सरकारी खरीद के ‘ऑनलाइन’ मंच जीईएम पर और भागीदारों को जोड़ने का आह्वान

नयी दिल्ली, एक जून वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सरकारी खरीद के ‘ऑनलाइन’ मंच जीईएम से अपना दायरा बढ़ाने और उत्पादों तथा सेवाओं की सार्वजनिक खरीद को लेकर और प्रतिभागियों को शामिल करने को कहा।

वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त 2016 में सार्वजनिक खरीद के लिये जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) की शुरूआत की थी। इसका मकसद सरकार के लिये खुला और पारदर्शी खरीद मंच तैयार करना था।

जीईएम अधिकारियों के साथ बातचीत में मंत्री ने यह भी कहा कि खरीदारों के लिए एकीकृत खरीद प्रणाली के लिये रेलवे ई-खरीद प्रणाली के साथ मंच का एकीकरण तेजी से किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे सरकारी खजाने को काफी बचत होगी और पेट्रोलियम तथा इस्पात क्षेत्रों द्वारा बड़ी खरीद का रास्ता साफ होगा।

एकीकृत प्रणालियों के माध्यम से रेलवे खरीदारों की पायलट आधार पर बोली अगस्त के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

एकीकरण के बाद जीईएम पर रेलवे लगभग 50,000 करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद कर सकती है।

मंत्री ने कहा कि जीईएम पोर्टल को विक्रेताओं के साठगांठ को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए।

वित्त वर्ष 2020-21 में जीईएम का ऑर्डर मूल्य 38,620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पोर्टल पर 52,000 से अधिक खरीदार और 18.75 लाख से अधिक विक्रेता पंजीकृत हैं। पोर्टल पर 16,332 उत्पादों और 187 सेवाओं को लेकर जानकारी उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal calls for adding more partners on GeM, an 'online' platform for government procurement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे