गोयल ने स्टार्टअप का दायरा बढ़ान के लिये भारतीय निवेशकों को बिम्सटेक देशों पर गौर करने को कहा

By भाषा | Updated: January 15, 2021 16:49 IST2021-01-15T16:49:52+5:302021-01-15T16:49:52+5:30

Goyal asks Indian investors to look into BIMSTEC countries to expand startup | गोयल ने स्टार्टअप का दायरा बढ़ान के लिये भारतीय निवेशकों को बिम्सटेक देशों पर गौर करने को कहा

गोयल ने स्टार्टअप का दायरा बढ़ान के लिये भारतीय निवेशकों को बिम्सटेक देशों पर गौर करने को कहा

नयी दिल्ली, 15 जनवरी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप के लिये वृहद पारिस्थितिकी बानने और निवेश, सलाह व समर्थन के जरिये बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निवेशकों से बिम्सटेक देशों पर भी ध्यान देने की शुक्रवार को अपील की।

उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि सभी बिम्सटेक देशों के साथ भारत कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में निश्चित तौर पर अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज करेगा और विकास का स्वर्णयुग शुरू करेगा।

बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित सात सदस्य देश शामिल हैं।

गोयल ने ‘प्रारम्भ: स्टार्टअप भारत अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए भारत व बिम्सटेक देशों के स्टार्टअप से साथ काम करने तथा दुनिया को महामारी की अंधेरी रात से निकाल कर विकास के नए दौर में ले जाने का प्रयास करने का आह्वान किया।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कौशल विकास कार्यक्रम के महत्व को भी रखांकित किया और कहा कि इससे उद्यमिता विकास में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि पिछले साल भारत में उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में पिछले पांच साल में 41,000 से अधिक स्टार्टअप इकाइयां पंजीकृत हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal asks Indian investors to look into BIMSTEC countries to expand startup

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे