गोयल ने रत्न, आभूषण क्षेत्र से निर्यात उत्पादों में विविधता पर ध्यान देने को कहा

By भाषा | Updated: November 27, 2021 15:31 IST2021-11-27T15:31:38+5:302021-11-27T15:31:38+5:30

Goyal asks gems, jewelery sector to focus on diversification of export products | गोयल ने रत्न, आभूषण क्षेत्र से निर्यात उत्पादों में विविधता पर ध्यान देने को कहा

गोयल ने रत्न, आभूषण क्षेत्र से निर्यात उत्पादों में विविधता पर ध्यान देने को कहा

नयी दिल्ली, 27 नवंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रत्न एवं आभूषण उद्योग से निर्यात उत्पादों के डिजाइन, उनमें विविधता और प्रयोगशाला में तैयार हीरे जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे निर्यात और रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान इस क्षेत्र से निर्यात बढ़कर 23 अरब डॉलर हो गया है।

उन्होंने रत्न और आभूषण विनिर्माण संघ के एक कार्यक्रम में कहा, “आने वाले समय में चार बिंदुओं पर ध्यान दें। अच्छे डिजाइन का पेटेंट कराया जाना चाहिए; निर्यात सामग्री में मोती, प्लैटिनम और फैशन आभूषण जैसी नई चीजें शामिल करें; फ्यूजन आभूषण के लिए अन्य देशों के व्यवसायों के साथ करार किया जाए और प्रयोगशाला में तैयार किए गए हीरे पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal asks gems, jewelery sector to focus on diversification of export products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे