सरकार को कोल इंडिया, ओएनजीसी से 2,800 करोड़ रुपये का लाभांश मिला
By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:40 IST2021-10-05T20:40:18+5:302021-10-05T20:40:18+5:30

सरकार को कोल इंडिया, ओएनजीसी से 2,800 करोड़ रुपये का लाभांश मिला
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर सरकार को चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया और ओएनजीसी से 2,800 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए हाल में कोल इंडिया लि. से 1,426 करोड़ रुपये और ओएनजीसी से 1,406 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।’’
दीपम के अनुसार, सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से अभी तक 4,576 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। इसके अलावा 9,110 करोड़ रुपये विभिन्न सीपीएसई के विनिवेश से जुटाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।