पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूली से सरकार के राजस्व में 47 प्रतिशत वृद्धि

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:26 IST2021-09-08T17:26:54+5:302021-09-08T17:26:54+5:30

Government's revenue increased by 47 percent due to collection of central excise duty on petroleum products | पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूली से सरकार के राजस्व में 47 प्रतिशत वृद्धि

पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूली से सरकार के राजस्व में 47 प्रतिशत वृद्धि

इंदौर (मध्य प्रदेश), आठ सितंबर मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान देश में पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूली से सरकार का राजस्व करीब 47 प्रतिशत बढ़कर 97,938.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

यह खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून से ऐसे वक्त हुआ है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्य ऊंचे स्तर पर हैं। नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के प्रणाली एवं आंकड़ा प्रबंधन विभाग ने उन्हें पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूली को लेकर सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी दी है।

गौड़ को आरटीआई के तहत प्राप्त ब्योरे के मुताबिक देश में पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की अप्रैल से जून तिमाही में पेट्रोलियम पदार्थों के विनिर्माण पर कुल 66,703.94 करोड़ रुपये का केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूला गया था।

अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने हालांकि कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली बढ़ने का रुझान घरेलू अर्थव्यवस्था में तेज सुधार की बानगी पेश करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद देश में परिवहन गतिविधियों में इजाफा हो रहा है जिससे पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government's revenue increased by 47 percent due to collection of central excise duty on petroleum products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे