सरकार का ध्यान पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क तंत्र को बढ़ावा देने पर : गोयल

By भाषा | Updated: July 31, 2021 22:31 IST2021-07-31T22:31:36+5:302021-07-31T22:31:36+5:30

Government's focus on promoting patent, design and trademark mechanism: Goyal | सरकार का ध्यान पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क तंत्र को बढ़ावा देने पर : गोयल

सरकार का ध्यान पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क तंत्र को बढ़ावा देने पर : गोयल

मुंबई 31 जुलाई केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार का ध्यान देश में पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क तंत्र को बढ़ावा देने पर है।

गोयल ने कहा कि सरकार विरासत प्रणालियों से नए आविष्कारों और ज्ञान को वैश्विक मंचो पर लाना चाहती है।

गोयल ने पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक (सीजीपीडीटी) की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क और जीआई प्रणाली तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे देश में नवाचार, अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा। देश को वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में बनाने के लिए सरकार 2014 से प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग और व्यक्तिगत महिलाओं द्वारा दस्तावेज दाखिल करने को लेकर शुल्क में 80 फीसदी की छूट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि इन सभी कदमों से देश में अनुसंधान, नवाचार, विकास और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government's focus on promoting patent, design and trademark mechanism: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे