सरकार महीने भर में शुरू करेगी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण : महेंद्रनाथ पांडे
By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:10 IST2020-12-18T22:10:52+5:302020-12-18T22:10:52+5:30

सरकार महीने भर में शुरू करेगी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण : महेंद्रनाथ पांडे
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर सरकार महीनेभर के अंदर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) का तीसरा चरण शुरू करेगी। कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि इस बार योजना में जिला स्तरीय कौशल समितियों मजबूत करने पर जोर दिया गया है।
उन्होंने स्थानीय जरूरतों के मुताबिक कौशल पाठ्यक्रमों डिजाइन करने की जरूरत बतायी। मंत्री ने कहा, ‘‘ यह याद रखने की जरूरत है कि हमने पीएमकेवीवाई के पहले और दूसरे चरण को शुरू किया था और अब हम महीनेभर के भीतर इसका तीसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं।’’
पांडे ने कहा कि तीसरे चरण में जिला स्तरीय कौशल समितियों को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया है ताकि स्थानीय कौशल जरूरतों को पूरा किया जा सके।
सरकार ने पीएमकेवीआई का पहला चरण 2015 और दूसरा चरण 2016 में शुरू किया था। इसके तहत 2020 तक एक करोड़ लोगों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।