सरकार बिक्री पेशकश के जरिये आईआरसीटीसी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, 1,367 रुपये न्यूनतम दाम तय

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:20 IST2020-12-09T23:20:02+5:302020-12-09T23:20:02+5:30

Government to sell 20 percent stake in IRCTC through sale offer, fixed minimum price of Rs 1,367 | सरकार बिक्री पेशकश के जरिये आईआरसीटीसी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, 1,367 रुपये न्यूनतम दाम तय

सरकार बिक्री पेशकश के जरिये आईआरसीटीसी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, 1,367 रुपये न्यूनतम दाम तय

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर सरकार की रेलवे उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) में बाजार में खुली पेशकश (ओएफएस) के जरिये 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना है। यह पेशकश बृहस्पतिवार को खुल सकती है।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचित तुहीन कांत पांडे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गैर- खुदरा निवेशकों के लिये आरआरसीटीसी में बिक्री पेशकश कल खुल रही है। दूसरे दिन यह खुदरा निवेशकों के लिये होगी। सरकार इसमें पांच प्रतिशत ग्रीन शू विकल्प के साथ 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।’’

बिक्री पेशकश के लिये 1,367 रुपये का न्यूनतम मूल्य रखा गया है। आईआरसीटीसी का शेयर बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 1,618.05 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले दिने के बंद भाव के मुकाबले 1.55 प्रतिशत नीचे रहा।

कंपनी की प्रवर्तक भारत सरकार इस बिक्री पेशकश के तहत कुल अपने 3.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी जिससे उसे 4,374 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। कोविड- 19 के कारण सरकार के खजाने पर काफी दबाव है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 1.20 लाख करोड़ रुपये सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से आने हैं जबकि 90 हजार करोड़ रुपये की राशि वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त होंगे।

सरकार की आईआरसीटीसी में वर्तमान में 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सेबी के दिशानिर्देशों के तहत सरकार को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 प्रतिशत पर लानी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government to sell 20 percent stake in IRCTC through sale offer, fixed minimum price of Rs 1,367

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे