सरकार ने एडीबी के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:27 IST2021-12-07T20:27:18+5:302021-12-07T20:27:18+5:30

Government signs two loan agreements with ADB worth Rs 2,074 crore | सरकार ने एडीबी के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए

सरकार ने एडीबी के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए

नयी दिल्ली, सात दिसंबर सरकार ने तमिलनाडु में एक किफायती आवास परियोजना और उत्तराखंड में जल स्वच्छता कार्यक्रम के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण करार किए हैं।

तमिलनाडु में शहरी गरीबों की समावेशी और टिकाऊ आवासों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार और एडीबी ने 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,132 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल शहरों में सुरक्षित और कम कीमत पर पेयजल आपूर्ति और शहर भर में स्वच्छता सेवाओं तक समावेशी पहुंच में सुधार को 12.5 करोड़ डॉलर (लगभग 942 करोड़ रुपये) के ऋण करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि सस्ते मकानों की परियोजना सरकार की विकास प्राथमिकताओं तथा शहरी क्षेत्र के विकास की नीतियों के अनुकूल है। विशेषरूप से यह सरकार के प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-सभी के लिए घर (शहरी) के अनुरूप है।

बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु की 7.2 करोड़ की आबादी में से आधी शहरी क्षेत्रों में रहती है। ऐसे में यह देश का सबसे अधिक शहरीकृत राज्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government signs two loan agreements with ADB worth Rs 2,074 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे