सरकार को क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी देनी चाहिए: गर्ग

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:48 IST2021-05-06T21:48:28+5:302021-05-06T21:48:28+5:30

Government should approve cryptocurrency: Garg | सरकार को क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी देनी चाहिए: गर्ग

सरकार को क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी देनी चाहिए: गर्ग

नयी दिल्ली, छह मई पूर्व वित्त सचिव एस सी गर्ग ने कहा कि सरकार को क्रिप्टोकरेंसी (आभासी मुद्राओं) पर रोक लगाने की जगह उनका नियमन और नियंत्रण करना चाहिए।

गर्ग ने गुरुवार को उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर अनुचित जोर दिया जा रहा है और इन डिजिटल संपत्तियों के लिए मानक संरचना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे पास क्रिप्टोकरेंसी के नियमन के बारे में अब भी पूरी स्पष्टता और समझ है। इनका नियमन करिए, नियंत्रण करिए लेकिन क्रिप्टो संपत्तियों को मंजूरी दीजिए, क्रिप्टो सेवाओं को बढ़ावा दीजिए।"

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 2018 में वर्चुअल माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले व्यापार पर एक तरह से प्रतिबंध लगा दिया था और केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित सभी इकाइयों को वर्चुअल करेंसी में होने वाले सौदे को बंद करने का निर्देश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने 2019 में केंद्र से क्रिप्टो करेंसी के लिए नीतियां बनाने को कहा था और 2020 में उसने रिजर्व बैंक द्वारा लगायी गयी रोक हटा दी थी।

गर्ग ने कहा कि भारतीय कंपनियों को अगले तीन से पांच साल के समय में केवल डिजिटल खाते रखने की तैयारी कर लेनी चाहिए और " देश भर में फैले खातों को कंपनी के खातों से जोड़ना संभव है।"

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लेखा-जोखा और रिपोर्टिंग की पूरी व्यवस्था स्वचालित हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should approve cryptocurrency: Garg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे