नयी दिल्ली, 11 नवंबर सरकार को तीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) से लाभांश के रूप में 566 करोड़ रुपये मिले हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट कर लिखा, "भारत सरकार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड और एमएसटीसी से लाभांश किश्तों के रूप में क्रमश: 483 करोड़, 63 करोड़ और 20 करोड़ रुपये मिले है।"
सरकार को चालू वित्त वर्ष में सीपीएसई से लाभांश के रूप में कुल मिलाकर अब तक 16,517.24 करोड़ रुपये मिले है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।