जम्मू-कश्मीर सरकार ने 250 करोड़ की अतिरिक्त किश्त जारी की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 01:18 IST2021-05-07T01:18:07+5:302021-05-07T01:18:07+5:30

Government of Jammu and Kashmir released additional installment of 250 crores | जम्मू-कश्मीर सरकार ने 250 करोड़ की अतिरिक्त किश्त जारी की

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 250 करोड़ की अतिरिक्त किश्त जारी की

जम्मू छह मई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश में व्यापार और उद्योग के पुनरुद्धार के लिए आर्थिक पैकेज के तहत 250 करोड़ रुपये की अतिरिक्त ब्याज सहायता जारी की ।

उन्होंने 5 प्रतिशत ब्याज सहायता की तीसरी किश्त के तौर पर इस राशि का चेक जम्मू-कश्मीर बैंक को दिया।

केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासप 1353 करोड़ रुपये के कुल राहत पैकेज में से 500 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुका है। बृहस्पतिवार को 250 करोड़ रुपये की तीसरी किश्त जारी कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना संक्रमण और अन्य कठिनाइयों से निपटने के लिए सितंबर 2019 में जम्मू-कश्मीर उद्योग जगत की मदद के तौर पर 1353 करोड़ रुपये के आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की थी। इसी पैकेज के तहत यह अतिरिक्त किश्त जारी की गई है। इस पैकेज के तहत ने अब तक 3.44 लाख कर्जदारों को भारी राहत दी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Jammu and Kashmir released additional installment of 250 crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे