सरकार ने विश्वस्त दूरसंचार उत्पादों के लिए वेबसाइट शुरू की

By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:48 IST2021-06-15T23:48:25+5:302021-06-15T23:48:25+5:30

Government launches website for trusted telecom products | सरकार ने विश्वस्त दूरसंचार उत्पादों के लिए वेबसाइट शुरू की

सरकार ने विश्वस्त दूरसंचार उत्पादों के लिए वेबसाइट शुरू की

नयी दिल्ली, 15 जून सरकार ने मंगलवार को उन विश्वस्त उत्पादों को मंजूरी देने के लिए एक वेबसाइट शुरू की जिन्हें दूरसंचार ऑपरेटर दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश के तहत अपने नेटवर्क में लगा सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) द्वारा जारी एक नोट में यह जानकारी दी गयी।

दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए www.trustedtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाना जरूरी है। इस साइट पर उन्हें इंगित करना होगा कि वे कौन से उपकण खरीदना चाहते हैं और किससे खरीदना चाहते हैं।

उन संबंधित विक्रेताओं को वेबसाइट तक पहुंच दी जाएगी जिनके नाम दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा लिए गए हैं।

नोट में कहा गया, " स्रोतों और उत्पादों का आकलन करने के बाद संबंधित विक्रेता और टीपीएस (दूरसंचार सेवा प्रदाता) को इसकी जानकारी दी जाती है।"

सी-डॉट ने इस पोर्टल तैयार किया है और वही इसे चला रहा है। इसका सर्वर रेलटेल के पास रखा गा है।एनएससीएस के कुछ खास कर्मी दूरसंचार क्षेत्र के प्रतिनिधियों की मदद से इस काम को करते हैं।

दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देशों(एनसीडीटीएस) को 16 दिसंबर, 2020 को कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। इसका उद्येश्य गैर मैत्रीपूर्ण देशों के दूरसंचार उपकरणों के उपयोग पर नियंत्रण लगाना है क्योंकि नेटवर्क उपकरण विश्वसनीय नहीं हो तो देश की सुरक्षाके लिए खतरा पैदा हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government launches website for trusted telecom products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे