कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:23 IST2021-05-19T17:23:10+5:302021-05-19T17:23:10+5:30

Government is monitoring the supply of medicines used to treat Kovid-19: Mandavia | कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया

नयी दिल्ली, 19 मई केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने बुधवार को कहा कि सरकार कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न आवश्यक दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा कि उत्पादन और आयात बढ़ने के साथ कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली सभी दवाइयां अब भारत में उपलब्ध हैं।

मंडाविया ने कहा, "आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, मांग का प्रबंधन और उचित दाम पर उपलब्धता के साथ तीन सूत्रीय रणनीति के साथ इन दवाइयों की उपलब्धता की निगरानी की जा रही है।"

उन्होंने बताया कि सरकार रेमडेसिविर, इनोक्सापरिन, मिथाइलप्रेड्निसोलोन, डेक्सामेथासोन, टोसिलिजुमाब और इवरमेक्टिन जैसी विभिन्न 'प्रोटोकॉल दवाओं' की आपूर्ति पर नजर रखे हुए हैं।

मंडाविया ने कहा कि इसके अलावा फैविपिराविर, एम्फोटेरिसिन और एपिक्सामैब जैसी दूसरी दवाइयों की आपूर्ति की भी निगरानी की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाले संयंत्रों की संख्या 20 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी है जिसके साथ केवल 25 दिनों में इस दवा की उपलब्धता तीन गुना बढ़ गयी है। इसके उत्पादन में दस गुणा वृद्धि हुई है। अप्रैल में जहां 10 लाख शीशी प्रति माह बन रही थी वहीं मई 2021 में यह एक करोड़ तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि बाकी महत्वपूर्ण दवाओं का उत्पादन भी बढ़ाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is monitoring the supply of medicines used to treat Kovid-19: Mandavia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे