लाइव न्यूज़ :

सरकार एयरलाइन परिचालकों के साथ समुद्री विमान सेवा शुरू करने पर कर रही है विचार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:13 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार जनवरी सरकार एयरलाइन परिचालकों के साथ मिलकर दिल्ली-अयोध्या समेत विभिन्न मार्गों पर समुद्री विमान सेवा (सीप्लेन) शुरू करने की तैयारी में है। बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को यह कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 अक्टूबर, 2020 को गुजरात में केवड़िया से अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच समुद्री विमान सेवा की शुरुआत के बाद यह बयान आया है।

मंत्रालय ने कहा कि समुद्री विमान सेवा से देश भर में यात्रा तीव्र और आसान होगी और यह सेवा पासा पलटने वाली साबित होगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय संभावित एयरलाइन परिचालकों के जरिये विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) रूपरेखा के तहत चुनिंदा मार्गों पर समुद्री विमान सेवा शुरू करने की प्रक्रिया में है।’’

परियोजना का क्रियान्वयन सागरमाला विकास कंपनी लि. (एसडीसीएल) के जरिये किया जाएगा जो मंत्रालय के अधीन है।

बयान के अनुसार, जिन मार्गों पर समुद्री विमान सेवा शुरू करने की योजना बनायी गयी है, उसमें अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के विभिन्न द्वीपों, असम में गुवाहाटी रिवरफ्रंट और उमरानसो जलाशय, दिल्ली में यमुना रिवर फ्रंट (केंद्र) से अयोध्या, टिहरी, श्रीनगर (उत्तराखंड), चंडीगढ़ और कई अन्य पर्यटक स्थल शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि इस प्रकार की और जगहों के लिये सेवाओं को लेकर एसडीसीएल इसमें रुचि रखने वाले अनुसूचित/गैर-अनुसूचित एयरलाइन परिचालकों के साथ काम करने को लेकर गंभीर है।

बंदरगाह, पोत और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि समुद्री विमान सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर में संपर्क व्यवस्था में सुधार और भारत को पर्यटकों के लिये एक आकर्षक गंतव्य नाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि जलमार्ग के आसपास के दूरदराज, धार्मिक/पर्यटक स्थलों तक बेहतर संपर्क व्यवस्था से यात्रा सुगम होगी।

बयान के अनुसार इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इन स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे अंतत: दीर्घकाल में क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?