नयी दिल्ली, 26 मार्च सरकार ने पंजाब एंड सिंध बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी का निवेश किया है। इसके बदले सरकार को विशेष रूप से बैंक के 335 करोड़ शेयर प्राप्त हुए हैं और इस बैंक में उसकी हिस्सेदारी 83 प्रतिशत से ऊपर चली गयी है।
पंजाब एंड सिंध बैंक ने बृहस्पतिवार को 3,35,16,14,868 शेयर 16.41 रुपये की दर से सरकार को आवंटितये। इनका मूल्य 5,500 करोड़ रुपये बैठता है।
बैंक ने एक नियामकीय सूचना में शुक्रवार को कहा कि शेयरधारकों ने 99.018 प्रतिशत के बहुमत के साथ प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत डालकर, सरकार को विशेष रूप से ये शेयर आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इस आवंटन के साथ, भारत सरकार की हिस्सेदारी 83.06 प्रतिशत से बढ़कर 97.07 प्रतिशत हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।