सरकार ने आरआईएनएल सौदा सलाहकारों के लिए बोली लगाने की समयसीमा 26 अगस्त तक बढ़ाई
By भाषा | Updated: August 13, 2021 18:56 IST2021-08-13T18:56:50+5:302021-08-13T18:56:50+5:30

सरकार ने आरआईएनएल सौदा सलाहकारों के लिए बोली लगाने की समयसीमा 26 अगस्त तक बढ़ाई
नयी दिल्ली, 13 अगस्त सरकार ने शुक्रवार को आरआईएनएल के निजीकरण के प्रबंधन की खातिर सौदा सलाहकार के लिए बोली लगाने की समयसीमा नौ दिन बढ़ाकर 26 अगस्त कर दी।
यह लेनदेन सलाहकारों के लिए किया गया दूसरा विस्तार है। पहली समय सीमा 28 जुलाई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 17 अगस्त और अब 26 अगस्त तक कर दिया गया है।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने सात जुलाई को आरआईएनएल या विजाग स्टील के लिए लेनदेन सलाहकारों की नियुक्ति की खातिर प्रस्ताव अनुरोध (आरएफपी) पत्र आमंत्रित किया था।
सरकार दीपम को सलाहकार सेवाएं प्रदान करने और आरआईएनएल में सरकार की हिस्सेदारी और साथ ही आरआईएनएल की अपनी अनुषंगियों/संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित मर्चेंट बैंकरों या परामर्श कंपनी से एक लेनदेन सलाहकार नियुक्त करेगी।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 27 जनवरी को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) में सरकारी हिस्सेदारी के 100 प्रतिशत विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी। सीसीईए ने साथ ही निजीकरण के जरिए रणनीतिक विनिवेश के माध्यम से आरआईएनएल की अपनी अनुषंगियों/संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी के विनिवेश को भी मंजूरी दे दी।
आरआईएनएल को विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र या विजाग स्टील भी कहा जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।