सरकार ने एमएसएमई के लिये पंजीकरण प्रक्रिया आसान की
By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:53 IST2021-06-15T23:53:18+5:302021-06-15T23:53:18+5:30

सरकार ने एमएसएमई के लिये पंजीकरण प्रक्रिया आसान की
नयी दिल्ली, 15 जून सरकार ने सूक्ष्म, लघु एव मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिये पंजीकरण प्रक्रिया आसान कर दी है। उन्हें अब पंजीकरण के लिये केवल पैन और आधार देने की जरूरत होगी। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया।
इसकी घोषणा करते हुए एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पंजीकरण के बाद एमएसएमई इकाइयां को वित्त समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिकता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उद्यमिता और अन्य संबंधित पहलुओं को लेकर छोटी इकाइयों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।
मंत्री ने उम्मीद जतायी कि बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भी छोटे कारोबारियों को पूर्ण समर्थन देंगी।
बयान के अनुसार नई व्यवस्था के तहत एमएसएमई के पंजीकरण के लिये अब केवल पैन (स्थायी खाता संख्या) और आधार देने की जरूरत होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।