खनन क्षेत्र में बदलाव पर विचार कर रही है सरकार : जोशी

By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:52 IST2021-09-08T21:52:11+5:302021-09-08T21:52:11+5:30

Government contemplating change in mining sector: Joshi | खनन क्षेत्र में बदलाव पर विचार कर रही है सरकार : जोशी

खनन क्षेत्र में बदलाव पर विचार कर रही है सरकार : जोशी

नयी दिल्ली आठ सितंबर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि सरकार खनन क्षेत्र में कुछ बदलाव लाने की योजना बना रही है और इसके लिए अगले दो सप्ताह में हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये जा सकते हैं।

इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि खनन क्षेत्र में वर्ष के दौरान सुधारों और गतिविधियों की झड़ी लग जाएगी। इसी दिशा में मंत्री का यह वक्तव्य आया है।

जोशी ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा राज्य सरकारों को 100 जी4 खनिज ब्लॉक सौंपे जाने के मौके पर यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हम खनन क्षेत्र में कुछ बदलाव लाने की सोच रहे हैं।’’

उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित बदलाव के बारे में बिना कोई खुलासा किये कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगले दो सप्ताह में हम राज्य और हितधारकों की टिप्पणियों के लिए रख सकते हैं। हम नवंबर में संसद के अगले सत्र में संशोधन भी ला रहे हैं।’’

उन्होंने अन्वेषण और खनन में लोगों से अधिक भागीदारी का आह्वान किया और राज्यों को तेजी से निर्णय लेने और खनिज ब्लॉकों को जल्द नीलामी के लिए लाने के लिए भी कहा।

सरकार ने इससे पहले कहा था कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने को लेकर जीएसआई ने नीलामी के लिए भूगर्भीय रूप से संभावित 100 खनिज ब्लॉकों को चिन्हित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government contemplating change in mining sector: Joshi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे