मौजूदा विदेश व्यापार नीति को विस्तार दे सकती है सरकार

By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:59 IST2021-03-30T19:59:27+5:302021-03-30T19:59:27+5:30

Government can extend the current foreign trade policy | मौजूदा विदेश व्यापार नीति को विस्तार दे सकती है सरकार

मौजूदा विदेश व्यापार नीति को विस्तार दे सकती है सरकार

नयी दिल्ली, 30 मार्च सरकार मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को कुछ महीने के लिए आगे बढ़ा सकती है। यह विदेश व्यापार नीति एक अप्रैल को समाप्त हो रही है।

एफटीपी आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन के लिए निर्यात बढ़ाने पर दिशानिर्देश प्रदान करती है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार ने 31 मार्च, 2020 को विदेश व्यापार नीति 2015-20 को एक साल के लिए 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया था।

एक अधिकारी ने बताया कि नयी नीति को लेकर अंशधारकों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है और मौजूदा नीति को कुछ महीने के लिए विस्तार दिया जा सकता है।

इस नीति मे सरकार वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात के लिए समर्थन उपायों की घोषणा करती है।

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह अप्रैल-फरवरी में देश का निर्यात 12.23 प्रतिशत घटकर 256 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान आयात भी 23.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340.8 अरब डॉलर पर आ गया। इस तरह व्यापार घाटा 84.62 अरब डॉलर रहा।

निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि मौजूदा स्थिति में एफटीपी को कुछ महीने के लिए बढ़ाना उचित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government can extend the current foreign trade policy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे