सरकार ने पंजाब एंड सिंध बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:17 IST2020-11-10T22:17:49+5:302020-11-10T22:17:49+5:30

सरकार ने पंजाब एंड सिंध बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 10 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी है। यह पूंजी शेयर के तरजीही आबंटन के बदले दी जाएगी।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने के संदर्भ में 10 नवंबर, 2020 को वित्त मंत्रालय का पत्र मिला।
पीएसबी के अनुसार केंद्र सरकार यह पूंजी 2020-21 में इक्विटी शेयर के तरजीही आबंटन के तहत दे रही है।
बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 30 सितंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार 83.06 प्रतिशत थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।