गूगल ने क्रोम ऐड-ट्रैकिंग तकनीक हटाने की योजना टाली

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:00 IST2021-06-24T23:00:18+5:302021-06-24T23:00:18+5:30

Google postpones plans to remove Chrome ad-tracking technology | गूगल ने क्रोम ऐड-ट्रैकिंग तकनीक हटाने की योजना टाली

गूगल ने क्रोम ऐड-ट्रैकिंग तकनीक हटाने की योजना टाली

लंदन, 24 जून (एपी) गूगल ने कहा कि वह अपनी क्रोम ब्राउजर तकनीक को हटाने की योजना को टाल रही है क्योंकि उसे वैकल्पिक प्रणाली के विकास के लिए और समय चाहिए। यह तकनीक विज्ञापन संबंधी उद्देश्यों के लिए उपयोगकर्ताओं का पता लगाती है।

शीर्ष प्रोद्योगिकी कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तीसरे पक्ष के कुकीज (थर्ड पार्टी कुकीज) हटाने के प्रस्तावों को 2023 के आखिर तक के लिए टाल दिया जाएगा। तकनीक इस साल के अंत तक लाए जाने का प्रस्ताव था।

क्रोम के प्राइवेसी इंजीनियरिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने एक ब्लॉग में लिखा, "हमें जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इससे हमें सही समाधानों को लेकर सार्वजनिक चर्चा के लिए और प्रकाशकों एवं विज्ञापन उद्योग को उनकी सेवाएं के हस्तांतरण के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।"

विज्ञापनदाता तीसरे पक्ष के कुकीज की मदद से उपयोगकर्ता की जानकारी जुटाते हैं और उसका इस्तेमाल अपने अभियान को ज्यादा कारगर बनाकर उपयोगकर्ता को लक्षित करने के लिए करते हैं।

लेकिन इन्हें लेकर लंबे समय से निजता संबंधी चिंताएं उठती रही हैं क्योंकि उनका इस्तेमाल इंटरनेट पर उपयोगकर्ताओं का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google postpones plans to remove Chrome ad-tracking technology

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे