इंदौर में तुअर की दाल में ग्राहकी बढ़िया

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:28 IST2021-10-02T18:28:16+5:302021-10-02T18:28:16+5:30

Good subscription to tur dal in Indore | इंदौर में तुअर की दाल में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर में तुअर की दाल में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर, दो अक्टूबर स्थानीय दाल-चावल बाजार में शनिवार को तुअर (अरहर) की दाल में ग्राहकी शुक्रवार की तुलना में बढ़िया रही। गांधी, शास्त्री जयंती के अवसर पर स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में अवकाश रहा।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800,

तुअर दाल फूल 8900 से 9100,

तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600,

आयातित तुअर दाल 8500 से 8600,

चना दाल 6050 से 6650,

मसूर दाल 8350 से 8650,

मूंग दाल 7750 से 8050,

मूंग मोगर 8600 से 8900,

उड़द दाल 9100 से 9400,

उड़द मोगर 9900 से 10400 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 9000 से 9500,

तिबार 7500 से 8000,

दुबार 7000 से 7500,

मिनी दुबार 6000 से 6500,

मोगरा 4000 से 6000,

बासमती सैला 6000 से 7500,

कालीमूंछ 6800 से 7000

राजभोग 5800 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2500 से 2650,

हंसा सैला 2450 से 2650,

हंसा सफेद 2200 से 2400,

पोहा 3400 से 3900 रुपये प्रति क्विंटल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Good subscription to tur dal in Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे