सोना, चांदी के भाव में गिरावट

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:09 IST2021-05-19T17:09:07+5:302021-05-19T17:09:07+5:30

Gold, silver prices fall | सोना, चांदी के भाव में गिरावट

सोना, चांदी के भाव में गिरावट

नयी दिल्ली, 19 मई वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 97 रुपए टूटकर 47,853 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,950 रुपए पर था।

चांदी भी 1,417 रुपए की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो रह गई। इससे पिछले दिन चांदी 73,232 रुपये पर बंद इुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold, silver prices fall

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे