कमजोर वैश्विक रुख से सोने में 205 रुपये की हानि

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:22 IST2021-05-28T16:22:28+5:302021-05-28T16:22:28+5:30

Gold prices fall by Rs 205 due to weak global trend | कमजोर वैश्विक रुख से सोने में 205 रुपये की हानि

कमजोर वैश्विक रुख से सोने में 205 रुपये की हानि

नयी दिल्ली, 28 मई रुपये में सुधार और वैश्विक बाजार में सोने में बिकवाली के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 205 रुपये नरम हो कर 47,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है।

इससे पिछले दिन भाव 48,115 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी मामूली तेजी के साथ 70,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछला भाव 70,460 रुपये था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस कारोबार के वरिष्ठ विश्लेषक, तपन पटेल के अनुसार, ‘‘ वैश्विक जिंस बााजर में सोने की बिकवाली और (डालर के समक्ष) रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर दर में 205 रुपये की गिरावट आई।’’

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने का भाव गिरावट के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।चांदी का भाव 27.67 डालर के पिछले स्तर पर बनी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold prices fall by Rs 205 due to weak global trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे