लाइव न्यूज़ :

सोना 194 रुपये गिरा, चांदी भी 933 RS टूटी, डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.79 पर बंद

By भाषा | Updated: September 28, 2020 19:49 IST

पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,643 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही। विदेशों में गिरावट के बाद यहां भी चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई। इससे पिछले दिन इसका बंद भाव 60,207 रुपये प्रति किलो रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देकमजोर रुपये के बावजूद वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव 194 रुपये घट गया।अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मामूली घटकर क्रमश: 1,857 डालर प्रति औंस और 22.70 डालर प्रति औंस के भाव पर बोले गये।

नई दिल्ली/मुंबईः वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव कमजोर पड़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 194 रुपये गिरकर 50,449 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,643 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही। विदेशों में गिरावट के बाद यहां भी चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई। इससे पिछले दिन इसका बंद भाव 60,207 रुपये प्रति किलो रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर रुपये के बावजूद वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव 194 रुपये घट गया।’’ अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही मामूली घटकर क्रमश: 1,857 डालर प्रति औंस और 22.70 डालर प्रति औंस के भाव पर बोले गये। पटेल ने कहा कि निवेशक अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली बहस की प्रतीक्षा में हैं, इससे सोने का दाम दबाव में रहा। इसके साथ ही चीन से भी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि इक्विटी सूचकांक मजबूत होने के कारण डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद सोने के दाम में नरमी रही।

कारोबार की समाप्ति पर यह 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा

नरमी के रुख के साथ खुला रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 73.64 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 73.53 के उच्चतम और 73.86 के निम्नतम स्तर को छुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में यह 18 पैसे टूटकर 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.61 पर रहा था।

इस बीच छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 94.49 अंक रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.57 प्रतिशत गिरकर 41.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस में मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘कारोबार के पहले चरण में रुपया सीमित दायरे में रहा। लेकिन दूसरे दौर में तेल से जुड़ी संदिग्ध डॉलर खरीद के चलते इस पर दबाव रहा और यह गिरकर बंद हुआ।’’

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा शोध उप-प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि डॉलर की निकासी और महीने के अंत में डॉलर की मांग के चलते रुपया इसके मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।’’ बाजार प्रतिभागियों का रुख सावधानी भरा रहा। सभी को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा को लेकर फैसले का इंतजार है। यह घोषणा इसी सप्ताह होनी थी, लेकिन मौद्रिक नीति समिति की बैठक टाल दी गयी है। बैठक की नयी तारीखों की घोषणा जल्द होगी।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जे. बिडेन के बीच मंगलवार को होने वाली पहली चुनावी बहस से मिलने वाले बाजार संकेतों का इंतजार है। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत सप्ताहांत शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में 2,080.21 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

टॅग्स :सोने का भावचांदी के भावइकॉनोमीभारतीय रुपयामुंबईदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार