गोल्ड ईटीएफः 2,081 करोड़ रुपये का निवेश, खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख, 150 दिन में सबसे अधिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 18:11 IST2025-07-10T18:10:30+5:302025-07-10T18:11:44+5:30

Gold ETF: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपये रहा।

Gold ETF Investment Rs 2081 crore number accounts increased 76-54 lakh, highest in 150 days | गोल्ड ईटीएफः 2,081 करोड़ रुपये का निवेश, खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख, 150 दिन में सबसे अधिक

सांकेतिक फोटो

Highlightsमई के दौरान 292 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था।अप्रैल के दौरान छह करोड़ रुपये और मार्च में 77 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।पहली छमाही (जनवरी-जून) में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 8,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

नई दिल्लीः सोने में निवेश के माध्यम ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ईटीएफ) में जून के दौरान 2,081 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। यह पिछले पांच माह में सबसे अधिक मासिक निवेश है। उद्योग निकाय एम्फी ने यह जानकारी दी है। सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। गोल्ड ईटीएफ एक प्रकार का निवेश साधन है जो सोने को भौतिक रूप में खरीदे बिना ही कीमती धातु में निवेश करने का मौका देता है। इसे शेयरों की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपये रहा। मई के दौरान इसमें 292 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था जबकि अप्रैल के दौरान छह करोड़ रुपये और मार्च में 77 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 8,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। इस निवेश के कारण जून में इस श्रेणी की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 64,777 करोड़ रुपये हो गईं जबकि मई में यह 62,453 करोड़ रुपये थीं।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक एवं शोध प्रबंधक नेहल मेश्राम ने कहा, ‘‘जून में आया मजबूत निवेश धारणा में एक निर्णायक बदलाव की तरफ इशारा करता है। इसे संभवतः सोने की जुझारू कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इक्विटी एवं निश्चित आय बाजारों में अस्थिरता से समर्थन मिला है।

इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की लोकप्रियता फिर से स्थापित हुई है।’’ जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मासिक निवेश है। जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। जून में दो नए गोल्ड ईटीएफ पेश किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये जुटाए गए। समीक्षाधीन महीने में गोल्ड ईटीएफ के खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख हो गई जबकि मई में यह आंकड़ा 73.69 लाख था। यह सोने से संबंधित कोषों के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है।

Web Title: Gold ETF Investment Rs 2081 crore number accounts increased 76-54 lakh, highest in 150 days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे