स्वर्ण बांड चौथी श्रृंखला: निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय, सोमवार से खुलेगा

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:27 IST2021-07-09T22:27:32+5:302021-07-09T22:27:32+5:30

Gold Bond Fourth Series: Issue price fixed at Rs 4,807 per gram, will open from Monday | स्वर्ण बांड चौथी श्रृंखला: निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय, सोमवार से खुलेगा

स्वर्ण बांड चौथी श्रृंखला: निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय, सोमवार से खुलेगा

मुंबई, नौ जुलाई सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 के लिये निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है। यह खरीद के लिये 12 जुलाई से खुलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह कहा।

सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना 2021-21 की चौथी श्रृंखला 12 जुलाई से 16 जुलाई, 2021 तक खरीद के लिये खुलेगी।

आरबीआई के अनुसार, ‘‘स्वर्ण बांड का मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।’’

भारत सरकार के परामर्श से रिजर्व बैंक ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देगा।

आरबीआई के अनुसार, ‘‘ऐसे निवेशकों के लिये निर्गम मूल्य 4,757 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा।’’

तीसरी श्रृंखला के स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,889 रुपये प्रति ग्राम था। यह खरीद को लेकर 31 मई से चार जून, 2021 तक खुला था।

इससे पहले, सरकार ने घोषणा की थी कि वह मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह चरणों में सरकारी स्वर्ण बांड जारी करेगी। आरबीआई भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा।

बांड, बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई जैसे मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों के माध्यम से बेचे जाएंगे।

वर्ष 2015 में शुरू स्वर्ण बांड एसजीबी योजना से मार्च 2021 के अंत तक कुल 25,702 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

रिजर्व बैंक ने 2020-21 के दौरान 16,049 करोड़ रुपये (32.35 टन) की कुल राशि के एसजीबी की 12 श्रृंखला जारी किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold Bond Fourth Series: Issue price fixed at Rs 4,807 per gram, will open from Monday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे