वैश्विक सुधार को प्रदर्शित करते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

By भाषा | Updated: May 6, 2021 20:21 IST2021-05-06T20:21:23+5:302021-05-06T20:21:23+5:30

Gold and silver prices showing signs of global recovery | वैश्विक सुधार को प्रदर्शित करते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

वैश्विक सुधार को प्रदर्शित करते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, छह मई बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 46,241 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,302 रुपये की तेजी के साथ 69,511 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गयी। पिछले सत्र में यह 68,209 रुपये पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,792 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.72 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा ।

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई क्योंकि वहां व्यापारियों और निवेशकों को मुख्य आर्थिक आंकड़ों के आने का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold and silver prices showing signs of global recovery

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे