गोयल ने उद्योग संघों से कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा

By भाषा | Updated: June 2, 2021 15:08 IST2021-06-02T15:08:49+5:302021-06-02T15:08:49+5:30

goel asks industry associations to be prepared for third wave of kovid 19 | गोयल ने उद्योग संघों से कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा

गोयल ने उद्योग संघों से कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा

नयी दिल्ली, दो जून वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग संघों से कहा है कि वे कोविड-19 की तीसरी लहर आने की स्थिति में उससे निपटने के लिए तैयार रहे।

उन्होंने उद्योग जगत को महामारी से प्रभावित बच्चों की मदद करने का भी सुझाव दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उद्योग संघों के साथ एक जून को हुई बैठक में यह बात कही।

गोयल ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि उद्योग संघों से यह उम्मीद है कि वे वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पिछले अनुभवों से सीखे गए सबक का लाभ उठाएंगे।

बैठक में सीआईआई और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: goel asks industry associations to be prepared for third wave of kovid 19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे