वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों के जीएनपीए में सुधार होगा: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:28 IST2021-07-07T17:28:34+5:302021-07-07T17:28:34+5:30

GNPAs of banks will improve in FY 2021-22: Report | वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों के जीएनपीए में सुधार होगा: रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों के जीएनपीए में सुधार होगा: रिपोर्ट

मुंबई, सात जुलाई घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा कि बैंकिंग प्रणाली में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) मार्च 2022 तक घटकर 7.1 प्रतिशत रह जाएंगी, जो वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में 7.6 प्रतिशत थीं।

इक्रा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उच्च वसूली के कारण एनपीए में कमी होगी और ऋण वृद्धि में भी तेजी आएगी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘जीएनपीए और एनएनपीए (शुद्ध एनपीए) के 31 मार्च, 2022 तक घटकर क्रमश: 6.9 से 7.1 प्रतिशत और 1.9 से 2.0 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।’’

रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2021 में जीएनपीए 7.6 प्रतिशत था और अनुमान जताया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में यह बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GNPAs of banks will improve in FY 2021-22: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे