जीएमआर ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर ‘एरोसिटी’ पेश किया

By भाषा | Updated: April 16, 2021 16:06 IST2021-04-16T16:06:07+5:302021-04-16T16:06:07+5:30

GMR Launches 'Aerocity' at Hyderabad Airport | जीएमआर ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर ‘एरोसिटी’ पेश किया

जीएमआर ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर ‘एरोसिटी’ पेश किया

हैदराबाद, 16 अप्रैल बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी जीएमआर ग्रुप ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एरो सिटी हैदराबाद की शुरुआत करने की घोषणा की है। देश में विश्वस्तरीय ढांचा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1,500 एकड़ में फैले जीएमआर एरोसिटी हैदराबाद को मिश्रित इस्तेमाल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें महत्वपूर्ण बंदरगाह और प्रतिष्ठान मसलन बिजनेस पार्क, रिटेल पार्क, एरोस्पेस और औद्योगिक पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क और होटल आदि शामिल हैं।

इसके अलावा सहयोगी ढांचा मसलन स्कूल, स्वास्थ्य सेवा, रहने के लिए किराये की जगह और मौज-मस्ती और मनोरंजन का भी स्थान होगा।

जीएमआर एयरपोर्ट लैंड डेवलपमेंट (एएलडी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमन कपूर ने कहा, ‘‘हैदराबाद एरोसिटी से देश में कारोबार करने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा। इसमें कनेक्टेड, स्मार्ट और सतत कार्यस्थल उपलब्ध होंगे।’’ इसमें चार टावरों में 10 लाख वर्ग फुट पट्टे पर देने योग्य क्षेत्र होगा, जिनका विकास चरणों में होगा। इनमें से पहला टावर पूरी तरह बुक हो चुका है। दूसरे टावर भी लगभग तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GMR Launches 'Aerocity' at Hyderabad Airport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे