आभूषण पार्क क्लस्टर परियोजना के लिए जीजेईपीसी ने महाराष्ट्र सरकार से सहयोग मांगा

By भाषा | Updated: June 5, 2021 13:08 IST2021-06-05T13:08:38+5:302021-06-05T13:08:38+5:30

GJEPC seeks Maharashtra government's cooperation for Jewelery Park Cluster Project | आभूषण पार्क क्लस्टर परियोजना के लिए जीजेईपीसी ने महाराष्ट्र सरकार से सहयोग मांगा

आभूषण पार्क क्लस्टर परियोजना के लिए जीजेईपीसी ने महाराष्ट्र सरकार से सहयोग मांगा

नयी दिल्ली, पांच जून रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इंडिया ज्वेलरी पार्क मुंबई (आईजेपीएम) विशाल क्लस्टर परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार से सहयोग मांगा है।

रत्न एवं आभूषण निर्यातकों के निकाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी।

जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह सहित प्रतिनिधिमंडल में वाइस चेयरमैन विपुल शाह और इंडिया ज्वेलरी पार्क मुंबई के चेयरमैन किरीट भंसाली शामिल थे।

परिषद ने बयान में कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री से इस परियोजना के लिए समर्थन का आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री ने परिषद के आग्रह पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए सुझाव दिया कि इस क्लस्टर के भवन में मुंबई का एक प्रमुख स्थल बनने की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही यह महाराष्ट्र में पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र होना चाहिए। बैठक में शाह ने कई और मुद्दे भी उठाए।

परिषद ने कहा कि इस परियोजना से राज्य के करीब एक लाख श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। परिषद की योजना नवी मुंबई में 14,467 करोड़ रुपये के निवेश से यह परियोजना स्थापित करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GJEPC seeks Maharashtra government's cooperation for Jewelery Park Cluster Project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे