लाइव न्यूज़ :

रहिए तैयार?, 10 साल में 10 करोड़ नौकरी, उद्योग जगत ने 'हंड्रेड मिलियन जॉब्स' राष्ट्रीय पहल की शुरू की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2026 15:38 IST

मुहिम की घोषणा सॉफ्टवेयर उद्योग निकाय नैसकॉम के सह-संस्थापक हरीश मेहता, वैश्विक उद्यमी नेटवर्क 'द इंडस एंटरप्रेन्योर्स' (टीआईई) के संस्थापक ए जे पटेल और सेंटर फॉर इनोवेशन इन पब्लिक पॉलिसी (सीआईपीपी) के संस्थापक के यतीश राजावत ने की।

Open in App
ठळक मुद्देदेश तेज आर्थिक वृद्धि के बावजूद अपर्याप्त रोजगार की समस्या से जूझ रहा है।कार्यशील आयु की जनसंख्या प्रतिवर्ष लगभग 1.2 करोड़ की दर से बढ़ रही है।देश को हर साल 80 से 90 लाख नौकरियां सृजित करने की आवश्यकता है।

नई दिल्लीः उद्योग जगत के दिग्गजों के एक समूह ने सोमवार को 'हंड्रेड मिलियन जॉब्स' (10 करोड़ नौकरियां) नामक एक राष्ट्रीय पहल की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य आगामी दशक में भारत में 10 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करना है, क्योंकि देश तेज आर्थिक वृद्धि के बावजूद अपर्याप्त रोजगार की समस्या से जूझ रहा है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि इस मुहिम की घोषणा सॉफ्टवेयर उद्योग निकाय नैसकॉम के सह-संस्थापक हरीश मेहता, वैश्विक उद्यमी नेटवर्क 'द इंडस एंटरप्रेन्योर्स' (टीआईई) के संस्थापक ए जे पटेल और सेंटर फॉर इनोवेशन इन पब्लिक पॉलिसी (सीआईपीपी) के संस्थापक के यतीश राजावत ने की।

संस्थापकों ने कहा कि भारत में कार्यशील आयु की जनसंख्या प्रतिवर्ष लगभग 1.2 करोड़ की दर से बढ़ रही है, जबकि विनिर्माण जैसे पारंपरिक रोजगार के साधन विस्तार करने में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए कार्यबल को खपाने और अपने जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाने के लिए देश को हर साल 80 से 90 लाख नौकरियां सृजित करने की आवश्यकता है।

दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के बाद भी भारत में रोजगार की वृद्धि दर उत्पादन विस्तार की तुलना में पीछे रही है। स्वचालन और कृत्रिम मेधा (एआई) व्यापार के तौर-तरीकों को बदल रहे हैं और कई क्षेत्रों में शुरुआती स्तर के पदों को कम कर रहे हैं। ऐसे में यह चिंता बढ़ गई है कि आर्थिक वृद्धि रोजगार सृजन से पूरी तरह कट सकती है।

'हंड्रेड मिलियन जॉब्स' मिशन उद्यमिता, कौशल विकास और श्रम-प्रधान उद्यमों को भारत की रोजगार रणनीति के केंद्र में रखता है। इस पहल का लक्ष्य रोजगार सृजन को आर्थिक वृद्धि का एक मुख्य मानक बनाना है, जिसका ध्यान विभिन्न क्षेत्रों में विकेंद्रीकृत और सुदृढ़ आजीविका सुनिश्चित करने पर होगा।

हरीश मेहता ने एक बयान में कहा, ''हंड्रेड मिलियन जॉब्स रोजगार सृजनकर्ताओं - उद्यमियों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों और नियोक्ताओं - को मजबूत करने का एक व्यवस्थित प्रयास है। इसके तहत कौशल, उद्यम, डेटा और नीति में सामंजस्य बिठाकर अगली पीढ़ी के लिए लचीली और गरिमापूर्ण आजीविका सुनिश्चित की जाएगी।''

ए जे पटेल ने कहा कि स्टार्टअप और लघु उद्योग, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देते हैं और सबसे बड़े नियोक्ता हैं, उनका विस्तार बड़े शहरों से आगे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भारत को प्रतिवर्ष 80-90 लाख नौकरियां सृजित करनी हैं, तो कुछ ढांचागत बाधाओं को दूर करना होगा ताकि उद्यमिता आम लोगों के लिए एक व्यावहारिक साधन बन सके।

टॅग्स :नौकरीदिल्लीIndustry AssociationIndustriesIndustries Department
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनलः लाइनअप तैयार, मुंबई, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक, 12 जनवरी से शुरू

क्राइम अलर्टDelhi Crime: 25 साल के एक आदमी ने मां, बहन और भाई को 'धतूरे' के लड्डू खिलाकर मार डाला, फिर खुद को किया पुलिस के हवाले

भारतमोदी, शाह की कब्र खोदेगी?, जेएनयू परिसर में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद नारे?, खालिद-इमाम को जमानत नहीं, वीडियो

क्राइम अलर्टमां कविता, बहन मेघना और भाई मुकुल को पहले धतूरा मिला लड्डू खिलाया फिर गला घोंटकर की हत्या, थाने जाकर यशवीर सिंह ने जुर्म कबूला

भारतउत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज, नड्डा, नितिन नबीन, पीएम मोदी और अमित शाह से मिले सीएम योगी, वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Price Today: सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! 1,100 रुपये उछलकर ₹1,41,500 प्रति 10 ग्राम

कारोबारयूपी कैबिनेट फैसले: पारिवारिक संपत्ति हस्तांतरण आसान, 14 प्रस्तावों में से 13 को मंजूरी, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल?

कारोबारसैलरी देने में देरी की तो मजदूर को ब्याज मिलेगा?, केंद्रीय नेतृत्व के मिलने के बाद लखनऊ में ‘विकसित भारत-जी राम जी’ विधेयक क्या बोले सीएम योगी

कारोबारगुलमर्ग तो गुलमर्ग है?, पर्यटक बोले-जीवन भर का सपना और नए साल में उपहार, देखिए तस्वीरें

कारोबारShare Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल