गहलोत ने तीन अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालयों के लिए अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:27 IST2021-12-03T22:27:15+5:302021-12-03T22:27:15+5:30

Gehlot approves additional provision for three minority girls residential schools | गहलोत ने तीन अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालयों के लिए अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी

गहलोत ने तीन अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालयों के लिए अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी

जयपुर, तीन दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तीन अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालयों के निर्माण की स्वीकृति दी है।

गहलोत ने प्रत्येक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 15 करोड 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बजट प्रावधान करने की मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सीकर, बाड़मेर जिले की सेड़वा तहसील के गांव बुरहान का तला तथा भरतपुर जिले के पहाड़ी में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के निर्माण तथा इसके लिए कुल 45 करोड़ 30 लाख रूपये का अतिरिक्त प्रावधान करने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

एक अन्य बयान में मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वास्थ्य लाभ पैकेज की दरों को अधिक तर्कसंगत बनाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य लाभ पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी दी है।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में अधिक संख्या में बड़े एवं नए निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot approves additional provision for three minority girls residential schools

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे