जीई बांग्लादेश स्थित मेघनाघाट बिजली संयंत्र को रखरखाव सेवाएं, डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी
By भाषा | Updated: March 31, 2021 14:54 IST2021-03-31T14:54:15+5:302021-03-31T14:54:15+5:30

जीई बांग्लादेश स्थित मेघनाघाट बिजली संयंत्र को रखरखाव सेवाएं, डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी
नयी दिल्ली, 31 मार्च जीई ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश स्थित 718 मेगावाट क्षमता वाले मेघनाघाट बिजली संयंत्र के लिए रखरखाव सेवाएं तथा डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी।
इस संयंत्र का स्वामित्व रिलायंस बांग्लादेश एलएनजी एंड पावर लिमिटेड के पास है, जो भारत की रिलायंस पावर लिमिटेड और जापान की जीरा कंपनी इंक के बीच संयुक्त उद्यम है।
रिलायंस बांग्लादेश एलएनजी एंड पावर लिमिटेड के सीईओ रंजन लोहार ने एक बयान में कहा बांग्लादेश में जीई द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक, सेवाएं और उन्नत डिजिटल समाधान मुहैया कराने से लोगों को स्थाई बिजली देने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।