गेल ने इंडियन गैस एक्सचेंज में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:52 IST2021-02-09T18:52:23+5:302021-02-09T18:52:23+5:30

GAIL acquires five percent stake in Indian Gas Exchange | गेल ने इंडियन गैस एक्सचेंज में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

गेल ने इंडियन गैस एक्सचेंज में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, नौ फरवरी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने मंगलवार को कहा कि गेल (इंडिया) लि. ने आईईएक्स की इकाई इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।

पिछले महीने अडाणी टोटल गैस और टोरेन्ट गैस ने आईजीएक्स में 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। गेल आईजीएक्स में तीसरी रणनीतिक निवेशक है।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘ऊर्जा बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने आईजीएक्स में अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी गेल (इंडिया) लि. को बेची है...।’’

बयान के अनुसार आईजीएक्स और गेल के बीच भागीदारी महत्वपूर्ण है और यह लंबे समय तक चलेगी। साथ ही इससे देश में गैस बाजार के विकास में मजबूत मूल्य वर्धन होगा।

आईईएक्स के चेयरमैन और आईजीएक्स के निदेशक एस एन गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘एक अनुकूल नीति और नियामक ढांचा तैयार करने के लिए सरकार से मजबूत प्रोत्साहन के साथ, गैस बाजार वृद्धि के लिहाज से सफलता के मार्ग पर है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी घरेलू गैस बाजार महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए आईजीएक्स देश में गैस बाजार परिवेश बनाने के लिये सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

इससे पहले, 22 जनवरी, 2021 को आईईएक्स ने अडाणी टोटल गैस और टोरेन्ट गैस द्वारा आईजीएक्स में रणनीतिक निवेश की घोषणा की थी।

दोनों कंपनियों ने इसमें 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

गैस कारोबार मंच के रूप में आईजीएक्स की शुरूआत 15 जून, 2020 को हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GAIL acquires five percent stake in Indian Gas Exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे