इंडियन डायसपोरा में गडकरी ने कहा- दिल्ली के लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने में लगेंगे दो घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट

By आकाश चौरसिया | Published: October 2, 2023 01:37 PM2023-10-02T13:37:05+5:302023-10-02T13:46:20+5:30

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पैराग्वे में हुए इंडियन डायसपोरा के कार्यक्रम में कहा कि अब देशवासी दिल्ली एयरपोर्ट 20 मिनट में पहुंच जाएंगे।

Gadkari said in Indian Diaspora will take only 20 minutes for the people of Delhi to reach the airport instead of two hours | इंडियन डायसपोरा में गडकरी ने कहा- दिल्ली के लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने में लगेंगे दो घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट

फाइल फोटो

Highlightsनितिन गडकरी ने इंडियन डायसपोरा के कार्यक्रम में कहा कि अब दिल्ली एयरपोर्ट 20 मिनट में पहुंचेंगेउन्होंने कहा कि उनका सपना भारत को पेट्रोल और डीजल से मुक्त करना हैगडकरी ने ये भी कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उछाल आया है

नई दिल्ली: पैराग्वे में हुए इंडियन डायस्पोरा कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर कोई दिल्ली से आ रहा है और उसे एयरपोर्ट पहुंचना है तो अब उसे सिर्फ 20 मिनट ही लगेंगे। यह बात पर उन्होंने कहा कि अगले 3 से 4 महीने में मुख्य रिंग रोड परियोजना के तहत शहरी एकस्टेंशन रोड 2 की ओपनिंग होने वाली है।  

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "शहरी एक्सटेंशन रोड 2 दो से तीन महीने के अंदर की ओपनिंग हो जाएगी। अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं और आपको एयरपोर्ट पहुंचना है तो अब आपकी यात्रा 2 घंटे की जगह 20 मिनट में ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने इस कदम को क्रांतिकारी बदलाव बताया है। 

शहरी एक्सटेंशन रोड 2 के बन जाने से पहले तो एयरपोर्ट पहुंचने में कम वक्त लगेगा। फिर यदि आप दिल्ली के किसी दूसरे हिस्से मे जाना चाह रहे है तो वो भी आसानी से जा सकेंगे। इसके बाद अब जाम में काफी कमी हो जाएगी। इस पूरी परियोजना को शुरू करने का उद्देश्य भारतीय राजधानी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।" 

कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने ये भी कहा है कि भारत को अगले 3 से 4 साल में ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र के रुप में विकसित करना है। 

गडकरी के अनुसार, बीते 9 साल में ऑटोमोबाइल उद्योग का विस्तार बहुत तेजी से हुआ है। पहले इसका बाजार भारत में 4.5 लाख करोड़ रूपये का था जो आज बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपए जा पहुंच चुका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने लगभग 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार भी दिया है।  

नितिन गडकरी के मुताबिक, उनके संसदीय क्षेत्र नागपुर में ट्रैक्टर, बसें और कारें बायो-सीएनजी से चलती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि भारत को पेट्रोल और डीजल से छुटकारा मिल जाए। जिसे हासिल करना एक कठिन काम है लेकिन, नामुमकिन नहीं है। 

बता दें कि नितिन गडकरी एक अक्टूबर को पैराग्वे पहुंचे हैं जहां उनका पारंपरिक महाराष्ट्रीयन तौर तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनका स्वागत करने भारत के राजदूत हेमंत कोटालवार मौजूद थे। 

वह पैराग्वे में 27वीं विश्व रोड कांग्रेस में मंत्रिस्तरीय बैठक को ज्वाइन करने गए हैं और यह उनका आधिकारिक दौरा है।

Web Title: Gadkari said in Indian Diaspora will take only 20 minutes for the people of Delhi to reach the airport instead of two hours

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे