गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं से घरेलू बैटरी प्रौद्योगिकी की दिशा में बढ़ने को कहा

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:57 IST2021-01-28T20:57:47+5:302021-01-28T20:57:47+5:30

Gadkari asks electric vehicle manufacturers to move towards domestic battery technology | गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं से घरेलू बैटरी प्रौद्योगिकी की दिशा में बढ़ने को कहा

गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं से घरेलू बैटरी प्रौद्योगिकी की दिशा में बढ़ने को कहा

नयी दिल्ली, 28 जनवरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग को घरेलू बैटरी प्रौद्योगिकी की तरफ बढ़ने को कहा है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि गडकरी ने बैटरी और पावर-ट्रेन प्रौद्योगिकियों के विकास में अगुवा बनने की जरूरत पर जोर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन आज नई वास्तविकता बन रहे हैं, ऐसे में इसकी काफी जरूरत है।

मंत्री ने कहा, ‘‘इस समय हमारे समक्ष प्रमुख चुनौती लिथियम के रणनीतिक भंडार पर नियंत्रण हासिल करने की है। इसका इस्तेमाल लिथियम-आयन रिचार्ज होने वाली बैटरी के विनिर्माण में होता है, जिसका इस्तेमाल वाहनों में किया जाता है।’’ गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग का आह्वान किया कि आगामी वर्षों में उन्हें पूरी तरह देश में विकसित बैटरी प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ना चाहिए है।’’

गडकरी ने कहा कि परिवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैटरी के मामले में मेटल-एयर (धातु-वायु), मेटल-आयन या शोध एवं विकास के दौर में चल रही अन्य संभावित प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में संस्थानों, उद्योग, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और सरकार के समर्थन से वैकल्पिक बैटरी प्रौद्योगिकी के लिए गहन शोध एवं विकास करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari asks electric vehicle manufacturers to move towards domestic battery technology

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे