फ्यूचर रिटेल के चेयरमैन किशोर बियानी का वेतन पिछले साल 44 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:46 IST2021-09-08T21:46:07+5:302021-09-08T21:46:07+5:30

फ्यूचर रिटेल के चेयरमैन किशोर बियानी का वेतन पिछले साल 44 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, आठ सितंबर कर्ज बोझ में दबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के चेयरमैन किशोर बियानी का मेहनताना पिछले वित्तवर्ष में लगभग 44 प्रतिशत घटकर 2.17 करोड़ रुपये रह गया।
वर्ष 2020-21 में कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियाँ कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आ गईं थी।
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (ण्फआरएल) की वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछले साल 2019-20 में बियाणी का वार्षिक पारिश्रमिक 3.86 करोड़ रुपये था।
एफआरएल के प्रबंध निदेशक राकेश बियानी का भी पारिश्रमिक भी 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 4.82 प्रतिशत घटकर 3.75 करोड़ रुपये रह गया। उनका पारिश्रमिक एक साल पहले 3.94 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की संख्या में 30.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। 31 मार्च, 2021 तक, एफआरएल में 21,839 स्थायी कर्मचारी थे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 31,221 थी।
वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के बाद, आय प्रभावित हुई है, जिससे विवेकाधीन खपत में कमी आई है। फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, हाइपरसिटी, इजीडे क्लब और हेरिटेज फ्रेश जैसी खुदरा श्रृंखला का संचालन करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।