भारत, यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौते में व्यापार को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं: गोयल
By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:43 IST2021-10-01T17:43:27+5:302021-10-01T17:43:27+5:30

भारत, यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौते में व्यापार को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं: गोयल
दुबई, एक अक्टूबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में दोनों देशों के लिए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की काफी संभावनाएं हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि यूएई के निवेशक भारत में कारोबार करने को लेकर काफी सकारात्मक हैं।
भारत और यूएई ने पिछले महीने औपचारिक रूप से समझौते पर बातचीत शुरू की, जिसे आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का नाम दिया गया है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के लिए इस समझौते (एफटीए) में एक बड़ी संभावना देखता हूं। यूएई पूरे अफ्रीका और दुनिया के कई अन्य हिस्सों के लिए एक प्रवेश द्वार है। यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी भी है और वस्त्र, रत्न तथा आभूषण, चमड़ा, जूते और खाद्य वस्तुओं जैसे उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि साझेदारी दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगी।’’
गोयल एक अक्टूबर से शुरू हो रहे दुबई एक्सपो 2020 के तहत शुक्रवार को भारत पवेलियन का उद्घाटन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।